preloader-logo
Close
April 18, 2025
दैनिक समाचार

अपनी लंबित मांगों को लेकर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर ने किया कार्य बहिष्कार , अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर राजस्थान एसोसिएशन आफ कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के बैनर तले सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा अपनी लंबित मांगों को लेकर उदयपुर बड़ी सीएमएचओ कार्यालय के बाहर कार्य बहिष्कार एवं शांतिपूर्ण तरीके से धरना दिया जा रहा है राजस्थान एसोसिएशन ऑफ कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के बैनर तले उदयपुर जिले  के आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपस्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारीयो द्वारा  वित्तीय विसंगतियों के चलते 5 अगस्त से सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा  अपनी लंबित मांगों को लेकर सीएमएचओ ऑफिस बड़ी पर शांतिपूर्ण तरीके से अनिश्चितकालीन धरना एवं कार्य बहिष्कार किया जा रहा है 25000 मासिक मानदेय के अतिरिक्त कार्य आधारित इंसेंटिव  प्रतिमाह 15000 रूपए नियमानुसार देय है परंतु जिले में समस्त सीएचओ को पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 का इंसेंटिव एवं अप्रैल 2023 से जून 2024 तक का इंसेंटिव भूगतान बकाया है जिसमें खेरवाड़ा ब्लॉक का 21 माह का एवं अन्य ब्लॉक का 15 माह का इंसेंटिव बकाया है एवम 2 साल से वार्षिक मानदेय अभिवृद्धि नहीं की गई है  दिनांक 30 जुलाई को एन‌एचएम मिशन निदेशक द्वारा सेक्शन जारी की गई जिसमें 59 लाख की सैंक्शन जारी की गई जबकि उदयपुर और सलूंबर जिले की डिमांड 2022 एवम 2023 की लगभग 632 लाख की गई थी  जिससे जिले के CHO का भुगतान बकाया है एवं समस्त CHO में रोष व्याप्त हैं कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर संघ उदयपुर जिला अध्यक्ष योगेश मीणा ने कहा की जब तक भूगतान नही होगा धरना शांतिपूर्ण तरीके से लागू रहेगा


Share