सलूंबर में श्री श्याम सेवा संस्थान एवम महाकाल सेना मेवाड़ के तत्वाधान में होगा मटकी फोड़ कार्यक्रम
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर त्याग और बलिदान की ऐतिहासिक नगरी सलूंबर में श्री श्याम सेवा संस्थान सलूंबर एवं महाकाल सेना मेवाड़ के तत्वाधान में श्री कृष्ण जन्मोत्सव(श्री कृष्ण जन्माष्टमी) पर प्रथम बार सार्वजनिक भव्य मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हे जिसमें सलूंबर नगर के मोहल्ले की टोलियों द्वारा एवं सलूंबर के आसपास के गांवों की टीमों द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेकर टीमों द्वारा मटकी फोड़ी जाएगी जिसकी इनाम राशि 5100 इक्यावन सो रुपए रखी गई है जिस भी टीम द्वारा मटकी फोड़ी जाएगी उसे पारितोषिक राशि दी जाएगी श्री कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में बाबा श्री श्याम के दिव्य श्रृंगारित दरबार के दिव्य दर्शन एवं ज्योत दर्शन एवं बाल झाकिया से सुसज्जित किया जायेगा आयोजन समिति द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु नियमो का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया है जिसमे (1) सभी टोलिया अपने ड्रेस कोड में आवे (2) 15 वर्ष से ऊपर तक की आयु वाले ही मान्य (3) मटकी फोड़ प्रतियोगिता में पानी का पूर्ण रूप से उपयोग किया जाएगा
(4) आयोजन करता का निर्णय ही अंतिम निर्णय होगा (5) कीसी भी प्रकार की सुरक्षा एवम घटना की जिम्मेदारी संस्थान की नही रहेगी टीम का नाम रजिस्ट्रेशन करवाने हेतु संपर्क करे 8769999969 8426853569 , 97993 76436
स्थान: रावलीपोल( राजमहल प्रांगण) सलूंबर समय: साय 6 बजे से