राहगीर से लूट करने वाला आरोपी 24 घण्टे में गिरफ्तार
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर राजेश कुमार यादव जिला पुलिस अधीक्षक सलुम्बर के द्वारा जिले में सम्पति सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड हेतु दिये गये आदेश की पालना में अशोक बुटोलीया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सलुम्बर के सुपरविजन व हितेश मेहता वृताधिकारी वृत सलुम्बर के निर्देशन मे थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह वाघेला थाना झल्लारा टीम द्वारा 26 अगस्त 2024 को दर्ज प्रकरण सख्या 157/2024 धारा 309 (4), 3 (5) बीएनएस 2023 मे प्रार्थी व अन्य राहगिरो से रास्ते चलते व्यक्तियो से लूटपाट करने के मामले में आरोपी रमेश पिता मोतीलाल मीणा उम्र 21 वर्ष निवासी धावडी मगरी गामडापाल थाना सलुम्बर जिला सलुम्बर को टीम द्वारा दबिश देकर भरसक प्रयास एवं मेहनत कर 24 घण्टे मे वारदात का खुलासा कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जब्त किया गया एवं साथी अभियुक्त की तलाश जारी है प्रकरण मे लूटे गये मोबाईल को अभियुक्त से बरामद कर अनुसंधान जारी है दिनांक 26 अगस्त को प्रार्थी गणेश पिता शंकर मीणा निवासी खोलडी द्वारा रिपोर्ट दि गयी की मै अपने भाई की दुकान से घर जा रहा था कि रास्ते मे मुख्य रोड पर दो व्यक्ति मोटरसाइकिल लेकर मेरे पीछे से आये ओर मुझे रोक धमकाकर बीयर की बोतल मोटर साईकिल पर फोड मोबाईल लूट लिया एवं मोके से भाग जाना बताया