preloader-logo
Close
February 12, 2025
दैनिक समाचार

सरवाड़ भाजपा शहर मण्डल सदस्यता अभियान को लेकर मीटिंग हुई आयोजित

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ भाजपा शहर मण्डल की मीटिंग आयोजित हुई वहीं प्रदेश नेतृत्व व जिला देहात अध्यक्ष देवीशंकर भूतडा के निर्देशानुसार सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा शहर मण्डल सरवाड की मीटिंग आयोजित की गई वहीं बैठक प्रभारी जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी के मुख्य आतिथ्य व मण्डल अध्यक्ष प्यारे लाल खटीक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमे मण्डल प्रभारी सत्यनारायण चौधरी ने शक्ति केन्द्र सहयोगी व बूथ सहयोगी नियुक्त करने व सभी पार्टी पदाधिकारियों व पार्षदों को जिम्मेदारी देने का प्रस्ताव रखा गया वहीं मण्डल अध्यक्ष प्यारे लाल खटीक ने सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी से सदस्यता अभियान को पूर्ण करने का प्रस्ताव रखा वहीं 1 सितंबर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सदस्य बनने के बाद यह अभियान शुरू होगा सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आग्रह किया इस बैठक में मण्डल उपाध्यक्ष कैलाश घारू कोषाध्यक्ष बंटी टाक नासिर मंसूरी पूर्व उपाध्यक्ष अजय पारीक पार्षद गणेश माली जीवराज भील युवा मोर्चा अध्यक्ष कन्हैया लाल माली महिला मोर्चा अध्यक्ष रेखा तापड़िया सज्जन सिंह राठौड़ भगवान भट्ट छोटू भाटी यश लढ़ा आशीष त्रिपाठी सूरज माली नरेन्द्र कंजर इसाक राठौड़ मुकेश माली पुखराज वर्मा अर्जुन सैनी वहीद अगवान कालू गुराक महेंद्र माली इमरान तंवर सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे


Share