preloader-logo
Close
September 17, 2025
दैनिक समाचार

जय अम्बे नवयुवक मंडल के तत्वाधान ने भव्य गरबा आयोजन

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर के सराडी गांव में जय अम्बे नवयुवक मंडल के तत्वाधान में लगातार छठे वर्ष गरबा आयोजन किया जा रहा है शुभ मुहूर्त में माताजी की स्थापना कर भव्य श्रृंगार किया गया और आरती की गई आयोजक मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष हिंदू धर्म एवम सनातन संस्कृति को बढ़ावा देते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे मां की आराधना करते हुए भक्ति भाव और श्रद्धा से गरबा आयोजन किया जाएगा प्रथम दिवस पर माताजी की आरती एवम भव्य श्रृंगार किया गया जिसमे गांव के सभी भक्तजन उपस्थित रहे


Share