गृह राज्यमंत्री जवाहरसिंह बेढ़म पहुंचे उदयपुर, पुलिस अधिकारियों की ली बैठक
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर प्रदेश के गृह एवं गोपालन पशुपालन डेयरी व मत्स्य राज्यमंत्री जवाहरसिंह बेढम सोमवार देर शाम उदयपुर पहुंचे बेढम ने सर्किट हाउस में प्रशासन और पुलिस ने आला अधिकारियों की बैठक लेकर कानून व्यवस्था की समीक्षा की बैठक में गृह राज्यमंत्री बेढम ने कहा कि फील्ड में पुलिस सरकार का चेहरा है पुलिस की कार्यप्रणाली को देखकर आमजन सरकार की छवि की परिकल्पना करते हैं ऐसे में सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वह अपने कर्तव्य का निर्वहन पूर्ण गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ करें उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टोलरेंस की नीति पर काम कर रही है तथा धरातल पर आमजन को भी इसका अहसास होना चाहिए उन्होंने उदयपुर को कानून व्यवस्था के मामले में उत्कृष्ट जिला बनाने की दिशा में कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि अपराध व अपराधियों से सख्ती से निपटें और आमजन में विश्वास कायम रखें
“जनप्रतिनिधियों से लिया फीडबैकः*
बेढम ने उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन और वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी से भी चर्चा कर क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था की स्थितियों के बारे में फीडबैक लिया वहीं पुलिस महानिरीक्षक अजयपाल लांबा जिला कलक्टर व जिला मजिस्ट्रेट अरविन्द पोसवाल तथा पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल से जिले में कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण के संबंध में विस्तृत जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए बैैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा गोपालस्वरूप मेवाड़ा सहित सभी पुलिस अधिकारी समाजसेवी नाहरसिंह व रविन्द्र श्रीमाली भी मौजूद रहे
*प्रशासनिक अधिकारियों से भी की चर्चा*
बैठक के बाद बेढ़म ने जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल अतिरिक्त जिला कलक्टर दीपेंद्रसिंह राठौड़ तथा उपखण्ड मजिस्टेªट की भी बैठक ली इसमें उन्होंने कानून-व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए
*गृह राज्यमंत्री का भव्य स्वागत*
इससे पूर्व गृह राज्यमंत्री के उदयपुर पहुंचने पर सर्किट हाउस में आईजी अजयपाल लांबा जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल सहित बडी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया बेढ़म का रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में रहा मंगलवार सुबह डबोक एयरपोर्ट से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे