preloader-logo
Close
February 15, 2025
दैनिक समाचार

प्रो.अमेरिका सिंह बने निम्स विश्वविद्यालय के प्रो.चांसलर

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी जयपुर निम्स विश्वविद्यालय द्वारा गठित चयन समिती की अनुशंसा पर चांसलर प्रो. (डाॅ.) बलवीर सिंह तोमर ने निम्स के सलाहकार एवं पूर्व कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह को निम्स विश्वविद्यालय का प्रो.चांसलर नियुक्त किया है यह नियुक्ति निम्स में शैक्षणिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण परिवर्तन का प्रतीक है अब नई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के साथ प्रो. सिंह अपने व्यापक अनुभव और विशेषज्ञता के साथ निम्स विश्वविद्यालय को शैक्षणिक और प्रशासनिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे देंगे इस उपलब्धि के लिए उन्हें शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं प्रदान की और उन्होंने सभी शुभचिंतकों ओर चांसलर प्रो. (डाॅ.) बलवीर सिंह तोमर का आभार व्यक्त किया गौरतलब हैं की देश ही नहीं अपितु प्रदेश के वरिष्ठ शिक्षाविद प्रो.अमेरिका सिंह का कार्यकाल असंख्य उपलब्धियो से भरा हैं प्रो.अमेरिका सिंह ने सलाहकार, निम्स विश्वविद्यालय राजस्थान एवं पूर्व कुलपति, मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय, उदयपुर के रूप मे रहते हुए उच्च शिक्षा मे कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं साथ ही पूर्व डीन डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय, लखनऊ (यूपी) पूर्व डीन छात्र कल्याण, आईईटी-एकेटीयू लखनऊ, पूर्व प्रोफेसर, रसायन विज्ञान, आईईटी-एकेटीयू लखनऊ सहित विभिन्न पदो पर सेवाए दे चुके है प्रो. अमेरिका सिंह ने लिक से हटकर कुछ अलग करने की कार्यशैली, उच्च शिक्षा से जुड़े अपने व्यापक दृष्टिकोण के माध्यम से उच्च शिक्षा के राष्ट्रिय परिदृश्य में विशेष ख्याति अर्जित की हैं इस अवसर पर नवनियुक्त प्रो.चांसलर प्रो. अमेरिका सिंह ने निम्स की ग्लोबल यूनिवर्सिटी की संकल्पना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुणवत्तापरक उच्च शिक्षा ज्ञान की गतिशीलता, राष्ट्र के सामाजिक -आर्थिक विकास हेतु बहुत महत्त्वपूर्ण है उच्चतर शिक्षा में गुणवत्ता और मानकों का निर्धारण आवश्यक है भारत में विश्वविद्यालय और नीति निर्माता अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग पर ध्यान दे रहे हैं हमें भी अपने विश्वविद्यालयों को नवाचार, आर्थिक विकास, सामाजिक विकास और उद्यमिता के लिए उत्प्रेरक बनाने की आवश्यकता है हम निम्स के विद्यार्थियों को ग्लोबल स्टेण्डर्ड पर आधारित भविष्‍योन्‍मुखी शिक्षा उपलब्‍ध कराएंगे हमारा उद्देश्‍य बहुमुखी रूप से कुशल ऐसे नेतृत्‍वकर्ता तैयार करना है जो विचारशील व नवोन्‍मेषी हों


Share