कुंए पर पानी की मोटर चोरी करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार व 1 बाल अपचारी डिटेन , पानी की मोटर, लोहे की प्लेट, मोबाईल चोरी सहित 5 वारदातो का खुलासा
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूम्बर 18 जून को मोगा पिता हिरा पटेल उम्र 50 वर्ष निवासी बनोडा ने सलूंबर थाने में एक लिखित रिपोर्ट पेश की थी की मैं व मेरे भाई नाथु पटेल, शंकर पटेल के सामलाती जमीन व कुंआ बनोडा ग्राम पंचायत के सामने स्थित है उक्त कुएं में हमने खेतो में सिचाई हेतु एक बिजली से चलने वाली पानी की मोटर सिंगल फेस 3 एचपी विशाल कम्पनी की आज से करीब 6 माह पुर्व डाली थी आज से चार दिन पुर्व मै व मैरा भाई नाथु पटेल दोनो हम खेत पर गये व कुए में देखा तो हमारे मोटर का पाईप कटा हुआ था कुए में मोटर नही थी हमारे कुएं में लगी हुई मोटर को अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गये है हमारी मोटर की तलाश कर आवश्यक कानुनी कार्यवाही करावे रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 169/2024 धारा 379 भादस मे दर्ज कर अनुसंधान शूरु किया गया जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली द्वारा सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधो का वर्कआउट करने हेतु निर्देश प्रदान किये गये थे जिसके तहत अशोक बुटोलिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व हितेश मेहता वृत्ताधिकारी वृत सलूम्बर के सुपरविजन मे मन थानाधिकारी मनीष खोईवाल द्वारा थाना हाजा पर सम्पत्ति सबंधित अपराधियो की धरपकड हेतु टीम गठीत की गई जिस पर टीम को मुखबीर सुचना पर संदिग्ध व्यक्ति हिरालाल पिता कानजी पटेल उम्र 24 साल निवासी बनोडा थाना सलूम्बर जिला सलूम्बर, मांगीलाल पिता लालाजी जाति मीणा उम्र 18 साल 2 माह निवासी केरपुरा थाना सलूम्बर व एक बाल अपचारी को डिटेन कर मनोवैज्ञानिक, तकनीकि आधार पर पूछताछ करने पर उक्त तिनो द्वारा प्रकरण व अन्य घटना करना स्वीकार किया जिन्हे गिरफ्तार कर माल़ बरामद कर अनुसन्धान जारी है बदमाशो द्वारा निम्न वारदातो को अंजाम देना भी स्वीकार किया खुलासा वारदात- 1. आज से तिन माह पुर्व रात्रि को बनोडा ग्राम मे नाली के उपर रखे लोहे की प्लेट चोरी करना 2. बनोडा ग्राम मे तरवणी के पास मंदिर के पिछे रात्रि को कुंए में से पानी की मोटर चोरी करना 3. 7-8 माह पुर्व रात्रि को नानगा ग्राम मे पानी की मोटर चोरी करना 4. 5 से 6 दिन पुर्व बनोडा ग्राम पंचायत के पास रात्रि को पानी की मोटर चोरी करना 5. डईला पेट्रोल पम्प के पास होटल मे से एक मोबाईल चोरी करना
गठीत टीम – 1. मनीष खोइवाल थानाधिकारी थाना सलूम्बर 2. रमेशचन्द्र सउनि थाना सलूम्बर 3 विक्रम सिंह हैड कानि थाना सलूम्बर 4. प्रवीण सिंह हैड कानि थाना सलूम्बर 5. अशोक कानि थाना सलूम्बर 6. पुष्कर कानि थाना सलूम्बर