preloader-logo
Close
May 9, 2025
दैनिक समाचार

रिमझिम बारिश के चलते रोड के खड्डों मे पानी भरे रहने से राहगीर परेशान

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ तरुण कलाल सलूंबर जिले के सेमारी तहसील के रठौड़ा रोड से सेमारी में आने जाने का रोड पर बारिश से रोड पर खड़े होने से रिमझिम बारिश की वजह से बड़े गहरे खड्डे हो चुके हैं वही खड्डों में बारिश के कारण पानी भर जाता है वही रठौड़ा से आने वाले लोग सागतपुर चंदोडा लिंमड़ी लोहारिया हो कर आने-जाने वाले मजदूरों को तहसील पर आने जाने के मुश्किल होतो है वही अगर चिकित्सालय पर जाना हो तो या किसी भी एंबुलेंस का आना-जाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है वही स्कूली बच्चों को भी पानी से होकर गुजरना पड़ता है लोगों ने कहा कब छुटकारा मिलेगा इन खड्डों से कहि इन खड्डों से पानी निकालने का कोई निकासी है नहीं कब इस समस्या का समाधान होगा बारिश को मानसून चल रहा आम जनता परेशान हो रही है


Share