जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर ने दिये निर्देश
राजस्थान धड़कन न्यूज़ गजेन्द्र लखारा सलूंबर जिला स्तरीय अधिकारीगणों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट कक्ष में जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू की अध्यक्षता में हुई इस दौरान जिला कलक्टर ने केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से संचालित की जा रही विभागीय योजनाओं के लक्ष्य निर्धारित अवधि में पूर्ण करने के निर्देश दिये बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि समस्त विभागीय अधिकारी केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं के लक्ष्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण करना सुनिश्चित करें नियमित रूप से जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाओं का निस्तारण भी किया जाये समस्त अधिकारी ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान मौके पर ही करना सुनिश्चित करें उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को नियमित रूप से अधीनस्थ कार्यालयों का निरीक्षण और बैठक करने के निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार आमजन तक विभागीय योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाये जिला उपखण्ड एवं ग्राम स्तरीय समस्याओं का निस्तारण तत्काल किया जाये ई-फाईल टाईम डिस्पोजल में सुधार और जिला कलक्टर ने कहा कि आमजन के लिये निर्बाध पेयजल विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाये वृक्षारोपण अभियान के लिये समस्त विभाग अपनी कार्य योजना के अनुसार पौधारोपण करें शुद्ध के लिये युद्ध अभियान की समीक्षा करते हुए उन्होंने संबंधित प्रकरणों में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये बरसाती मौसम के मद्देनजर नालों की साफ-सफाई की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि पानी भराव की समस्या न हो इसके लिये कार्यवाही करें उपखण्ड क्षेत्रों में संबंधित अधिकारी बरसाती पानी की निकासी के लिये आवश्यक व्यवस्थाएं करें क्षतिग्रस्त सड़कों के मरम्मत कार्य की प्रगति की जानकारी ली और जिला कलक्टर ने कहा कि मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिये स्वास्थ्य विभाग की ओर से आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाये साथ ही मानसून के दौरान आपदा प्रबंधन के लिए पूरी तैयारी रखने और जिन क्षेत्रों में पूर्व में समस्याएं आई हैं उन्हें पहले से चिन्हित करने तथा तैयारी रखने के निर्देश दिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन के भौतिक सत्यापन पूर्ण करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि वंचित लोगों को भी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये चिन्हित किया जाये मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी से प्रवेश उत्सव की जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि सभी निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जाये संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान करें
*विभागीय अधिकारी फील्ड में जाकर करें *पहल कैंप* *की प्रभावी मॉनिटरिंग: जिला कलेक्टर*
जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारियो को निर्देश दिए की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र परिवारो को जोड़ने के लिए प्री कैंप में ही आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और सभी विभागीय अधिकारियों को फील्ड लेवल तक जाकर योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं साथ ही वे अपने अधीनस्थ कार्यरत सभी कार्मिकों को लक्ष्य देते हुए कार्य निर्धारण करें तथा आमजन के साथ संवाद रखते हुए धरातल पर कार्यों का प्रभावी क्रियान्वयन कर समय समय पर रिपोर्ट ले पहल योजना के कैंप 5 जुलाई से आरंभ होंगे
*शिविर में इन योजनाओं का लाभ मिलेगा*
पहल योजना का मुख्य उद्देश्य हर तक पहुंचे योजना का लाभ है शिविरो के माध्यम से जन आधार आधार कार्ड नामांकन उज्ज्वला योजना छात्रवृत्तिया पेंशन पालनहार मुख्यमंत्री कन्यादान दिव्यांग बिजली कनेक्शन कृषक लोन पीएम विश्वकर्मा ई श्रम 60 वर्ष से अधिक रोडवेज पास केसीसी कृषि यंत्र फार्म पॉड नामांतरण केटल शेड बैंक खाता इत्यादि कार्यों को पहल योजना के माध्यम से पूर्ण किया जाएगा और प्रत्येक व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं आसानी से पहुंचेगी यह रहे उपस्थित बैठक में आयुक्त गणपत लाल खटीक एसडीएम पर्वत सिंह चुंडावत एसीईओ दयाचंद यादव हेमन्त पंडिया एक्सईएन डबल्यूआरडी परिवहन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह गुलिया सीएमएचओ डॉ जेपी बुनकर सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग हेमन्त खटीक डीओआईटी जीवन राम मीणा पीआरओ पुष्पक मीण पशु पालन विभाग डॉ हरिकेश मीणा कृषि विभाग गोस मोहम्मद लेबर विभाग सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे