सरवाड़ नव निर्वाचित प्रबंध समिति की बैठक विद्यालय में हुई संपन्न
राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ शहर स्थित श्रीमती नारायणी देवी मूंदड़ा केशव आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय सरवाड में प्रथम सत्र विद्यालय के आचार्यों की बैठक संपन्न हुई इस अवसर पर पदाधिकारीयों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य राजू माली द्वारा एवं स्वागत सत्कार विद्यालय के अध्यक्ष विजय शंकर मूंदड़ा के द्वारा हुआ वहीं ओमप्रकाश लड्ढा ने अपने उद्बोधन में बताया कि कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम उपखंड स्तर पर उत्कृष्ट रखा है सभी दीदी गुरूजी को बधाई प्रेषित की शुभकामनाएं दी गई समाज में जागरण/ प्रचार प्रसार का केन्द्र ही विद्यालय का परीक्षा परिणाम होता है प्रतिवर्ष इस प्रकार का रिजल्ट आप सभी की मेहनत लगन से विद्या भारती को मिलता रहे ऐसी सभी से अपेक्षा है हम समाज उत्थान में लगे हुए हैं हमने ईश्वरीय कार्य माना है विद्यालय का शैक्षिक उन्नयन व अच्छा कैसे हो व भौतिक संसाधनों की आवश्यकता तकनीक ज्ञान में वृद्धि एवं भैया बहनों के सर्वांगीण विकास हेतु पोषणीय अभिभावक संपर्क करना हम सभी का प्रथम कर्तव्य हैं विद्यालय के अध्यक्ष ने बच्चों की स्किल डेवलपमेंट एवं आगामी सत्र में एग्रीगेट रिजल्ट का मापन और लक्ष्य प्राप्ति हेतु लक्ष्य दिया गया वहीं द्वितीय सत्र नवगठित प्रबंध समिति की बैठक संपन्न हुई बैठक में अधिकारी का परिचय विद्यालय के अध्यक्ष विजयशंकर मूंदडा ने करवाया बैठक की अध्यक्षता विद्या भारती संस्थान अजमेर के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश लड्डा ने की बैठक की इस अवसर पर लड्डा ने अपने उद्बोधन में बताया कि हम सभी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की एक शाखा के मुख्य शिक्षक की भूमिका निभायेंगे इस हेतु विद्या भारती के पवित्र संगठन में जुड़े हैं हम सभी का समय का समर्पण बढ़े और अभी संघ का शताब्दी वर्ष चल रहा है आवश्यक योजना रचना करके भौतिक संसाधनों की पूर्ति हम सबको करनी है नवीन सत्र हेतु प्रबंध समिति का कार्य विभाजन हुआ वहीं भौतिक संसाधन भवन निर्माण फर्नीचर, कंप्यूटर लैब सुविधा साहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई समाज आधारित सहयोग हेतु टोली का गठन किया गया शैक्षिक उन्नयन को बहुत अच्छा बनाने हेतु टोली का गठन किया जल व्यवस्था विद्युत व्यवस्था पूर्व छात्रों से संपर्क हेतु टोली का गठन किया वहीं विद्यालय के प्रचार संपर्क व विमर्श प्रमुख हेतु एक-एक नाम तय किया गया और सभी ने अनुमोदन किया आगामी दिनांक 14, 15 ,16 सितंबर को नाथद्वारा में प्रबंध समिति सम्मेलन हेतु रचना बनाई गई बैठक संपन्न के पश्चात समिति के अध्यक्ष ने विद्या भारती के लक्ष्य का सामूहिक वाचन करवाया गया वहीं विद्यालय की वंदना सभा के दर्शन हेतु सरवाड़ नगर के महेन्द्र महाराज मौजूदर हे जिला स्तर खेलकूद में अच्छा प्रदर्शन करने वाले भैया बहनों का सम्मान सत्कार किया गया