रात्रि मे दुकानो का ताला तोड नकबजनी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश एक अभियुक्त गिरफ्तार एवं चोरी हुआ माल बरामद
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर राजेश कुमार यादव जिला पुलिस अधीक्षक सलुम्बर के द्वारा जिले में सम्पति संबंधित अपराधो को रोकने हेतु दिये गये आदेश की पालना में अशोक बुटोलीया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सलुम्बर के सुपरविजन व हितेश मेहता वृताधिकारी वृत सलुम्बर के निर्देशन मे थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह वाघेला थाना झल्लारा व टीम द्वारा थाना प्रकरण सख्या 156@24 धारा 331 (4), 305 बीएनएस 2023 मे दर्ज कर टीम द्वारा भरसक प्रयास एवं दबिश देकर दिनांक 26 अगस्त 2024 को केसिया उर्फ केसिया मीणा पिता गौतम पिता गोतमा मीणा उम्र 40 साल निवासी झडाप पुलिस थाना झल्लारा जिला सलुम्बर गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ कि गई तो अभियुक्त द्वारा प्रकरण की घटना अपने साथियो के साथ मिल कर करना स्वीकार किया अभियुक्त को गिरफ्तार कर प्ररकण मे मशरूका माल बरामद किया गया एवं बाद अनुसंधान न्यायालय मे पेश किया गया प्रार्थी धनिया पिता जोधिया मीणा उम्र 55 साल निवासी कोठार पुलिस थाना झल्लारा जिला सलुम्बर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि मुझ प्रार्थी की दुकान सावरिया वेंल्डिंग कोठार मोड पर स्थित है दिनांक 02 अगस्त रात्री को मेरी दुकान का काम कर घर गया था सुबह आकर देखा तो मेरी दुकान का ताला टुटा हुआ था जब मैने मेरे दुकान के अन्दर जाकर देखा तो दो वल्डिंग मशीन एक ड्रिल मशीन एक ग्लेन्डर एक रोड की पेटी व हथोडा दुकान मे नही थे