पहल योजना शिविर जिले की सराडी ग्राम पंचायत में आयोजित , जिले में अब तक लगभग 1 लाख 87 हजार लाभार्थी हुऐ लाभान्वित
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर भारत सरकार और राजस्थान सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं एवं इनके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी आमजन तक पहुंचाने एवं आमजन को योजनाओं का लाभ दिलवाने के उद्देश्य से जिले में जिला कलेक्टर के निर्देशन में चल रहे “पहल योजना शिविर’’ के तहत बुधवार को जिले की सराडी ग्राम पंचायत में शिविर के माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई और पात्र परिवारों को योजनाओ से जोड़ा गया शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया एवं सरपंच व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी शिविर में सहभागिता दिखाई और आम जन को शिविर का महत्व समझाया ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में आमजन ने उत्साह से भाग लिया और आमजन को योजनाओं से जुड़े लाभों की जानकारी से अवगत कराते हुए मौके पर ही विभिन्न योजनाओं में पंजीकरण का कार्य किया गया शिविरों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष व्यवस्था करते हुए आमजन स्वास्थ परिक्षण आयुष्मान कार्ड की ई केवाईसी सिकल सेल आभा आईडी एनसीडी स्क्रीनिग रक्त चाप की जांच मधुमेह आदि की जांच भी की जा रही है
*सराडी पंचायत में निम्न योजनाओं के तहत लाभार्थी*
आधार कार्ड 43 जन आधार में नाम जोड़ना 54 बिजली कनेक्शन 36 बैंक खाता 195 पीएम जीवन सुरक्षा बीमा योजना 813 पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना 357 अटल पेंशन योजना 15 केटल शेड 15 पीएम किसान 45 म्यूटेशन 22 विश्वकर्मा योजना 19 ई श्रम आवेदन 499 विशेष योग्यजन 02 जन्म प्रमाण पत्र 69 मृत्यु प्रमाण पत्र 10 पैंशन 13 कन्यादान 2 विवाह पंजीयन 11
*शिविर में उपस्थित रहे कर्मचारी व अधिकारी*
खुमान सिंह विकास अधिकारी सलूंबर अनिल चाष्टा सहायक विकास अधिकारी पार्वती सुथार ग्राम विकास अधिकारी दामालाल कनिष्ठ लिपिक गोविंद पटेल कृषि पर्यवेक्षक, हेमराज पटवारी रामावतार विद्युत विभाग नरेंद्र सालवी बीसी पंकज सालवी प्रोग्रामर
*जनप्रतिनिधि*
झमक लाल जैन सरपंच गंगाराम भील उप सरपंच गमीर बाई तखत सिंह डुले सिंह व समस्त वार्ड पंच मौजूद रहे
*जिले में अब तक लगभग एक लाख 87 हजार से अधिक लाभार्थी हुऐ लाभान्वित*
आधार कार्ड में 4683 जनआधार 3874 बिजली 984 बैंक खाता 17773 पीएम जीवन सुरक्षा बीमा योजना 43836 पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना 24798 अटल पेंशन योजना 7447 कैटल शेड योजना 6791 कृषक परिवार 12408 म्युटेशन 2787 उज्ज्वला योजना 97 विश्वकर्मा योजना 8392 श्रम योगी मानधन योजना 4413 ई श्रम पंजिकरण 25760 विशेष योग्यजन 1171 रोडवेज पास 2151 जन्म प्रमाण पत्र 6672 मृत्यु प्रमाण पत्र 2122 स्काॅलरशिप( निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास 8279 पेंशन 1370 पालनहार 464,कन्यादान 52 विवाह पंजीयन 1421 इत्यादि योजनाओ में कुल अब तक कुल 1 लाख 87 हजार से अधिक लाभार्थियों को योजनाओ से जोड़ा गया
*आज यहां आयोजित होंगे शिविर*–
पंचायत समिति सराडा की ग्राम पंचायत नाल हल्कार पंचायत समिति लसाड़िया की ग्राम पंचायत लसाडिया और धामनिया पंचायत समिति सेमारी की ग्राम पंचायत काली घाटी पंचायत समिति सलूम्बर की ग्राम पंचायत बस्सी सामचोत और उथरदा पंचायत समिति झल्लारा की ग्राम पंचायत साजनोत पंचायत समिति जयसमंद की ग्राम पंचायत पाड़ला और भालडिया में शिविरों का आयोजन किया जाएगा