नकबजनी मे वांछित मुल्जिम गिरफ्तार एवं माल बरामद
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर राजेश कुमार यादव जिला पुलिस अधीक्षक सलुम्बर के द्वारा जिले में सम्पति सम्बन्धित अपराधो को रोकने हेतु दिये गये आदेश की पालना मे अशोक बुटोलीया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सलुम्बर के सुपरविजन व हितेश मेहता वृताधिकारी वृत सलुम्बर के निर्देशन मे थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह वाघेला थाना झल्लारा व टीम द्वारा थाना द्वारा भरसक प्रयास एवं दबिश देकर मामले का वांछित अभियुक्त बाबु उर्फ बाबरू पिता पाचीया मीणा उम्र 35 साल निवासी नानेर पायरा थाना झल्लारा जिला सलुम्बर को गिरफ्तार कर माल बरामद किया गया इसी मामले मे थाना टीम द्वारा पुर्व मे केसिया उर्फ केसिया मीणा पिता गौतम उर्फ गोतमा मीणा उम्र 40 साल निवासी झडाप पुलिस थाना झल्लारा जिला सलुम्बर को गिरफ्तार कर माल बरामद किया गया एवं बाद अनुसंधान न्यायालय मे पेश किया गया है