6 माह से फरार मंदिर चोरी के 2 मुल्जिम गिरफ्तार व अपराध मे प्रयुक्त 2 मोटरसाईकिल जब्त
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर राजेश कुमार यादव जिला पुलिस अधीक्षक सलुम्बर के द्वारा जिले में सम्पति सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड हेतु दिये गये आदेश की पालना में अशोक बुटोलीया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सलुम्बर के सुपरविजन व हितेश मेहता वृताधिकारी वृत सलुम्बर के निर्देशन में थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह वाघेला थाना झल्लारा मय टीम द्वारा 6 माह से फरार मंदिर चोरी मे वांछित अभियुक्तगण 1 हुरजी उर्फ हरीश मीणा पिता पेमा मीणा उम्र 24 साल निवासी आडावेला फला अग्गड थाना लसाडिया जिला सलुम्बर 2- पप्पु उर्फ पप्पुलाल उर्फ पपीया मीणा पिता बाबरू मीणा उम्र 18 साल निवासी आडावेला फला अग्गड थाना लसाडिया जिला सलुम्बर को मुखबीर की सहायता से दबीश देकर उक्त दोनो अभियुक्तगणो को गिरफ्तार किया गया एवं घटना में प्रयुक्त दोनो मोटरसाईकिलो को जब्त किया गया दातारसिंह पिता विजयसिंह उम्र 48 वर्ष निवासी पायरा थाना झल्लारा जिला सलुम्बर ने एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि 14 मार्च 2024 की रात्री करीबन 10 बजे हमारे गाव पायरा मे भेरवजी मंदीर से जोर जोर से ताला तोडने की आवाज आई तो घर से बाहर निकल कर सुना तो मन्दिर भेरवजी मे बदमाश ताला तोड रहे थे जिस पर गाव के लोगो मन्दिर तरफ भागे एवंम जाकर देखा तो मंदिर के अंदर तिजोरी रखी हुई थी पुरी खोद कर बदमाश ले गये एवं आस पास तलाश कि तो पास ही पुलिया पर टुटी हुई तिजोरी पडी मिली जिसमे से दानदातोओ द्वारा चढ़ाई गयी राशि ले गये