preloader-logo
Close
March 13, 2025
Uncategorized

झमाझम बारिश ने मौसम किया सुहाना उमस भरी गर्मी से लोगों को मिली राहत किसानों के खिले चेहरे

Share

 

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी शुक्रवार की देर शाम हुई झमाझम बारिश ने उमस भरी गर्मी से परेशान रामगंजमंडी वासियों को राहत देने का काम किया शाम लगभग 8:40 बजे अचानक हुई झमाझम बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली बता दे कि दिनभर आसमान में बादल अगला छाए हुए थे जिसके वजह से उमस काफी बढ़ गई थी उमस लेख ज्यादा बढ़ जाने से पसीना रुकने का नाम नहीं ले रहा था गुरुवार को दिन का तापमान लगभग 33 डिग्री सेल्सियस था लेकिन गर्मी 37 डिग्री सेल्सियस वाली महसूस हो रही थी लोग गर्मी से हलकान हो गए थे। वही उमस के कारण लोगों को घर में रहने में भी परेशानी महसूस हो रही थी इसी बीच शाम तकरीबन 8:40 के बीच शुरू हुई झमाझम बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया वहीं देर शाम हुई बारिश से किसानों को भी फायदा हुआ है निचले खेतों में पानी जमा हो गया है जिसका लाभ किसान उठा सकते हैं वहीं ऊपरवार खेत में जहां किसानों ने सब्जियां लगाई हुई थी उन खेतों में बारिश का पानी पहुंचने से फसल को लाभ पहुंचेगा हालांकि नीचे इलाके वाले खेतों में अगर सब्जी की फसल होगी तो पत्तेदार सब्जियों को नुकसान पहुंचने की संभावना है वहीं जिन किसानों ने धान बीज का बुवाई कर दिया था उनको इसका लाभ मिलेगा किसान धान की रोपाई प्रारंभ कर सकते हैं


Share