preloader-logo
Close
February 16, 2025
दैनिक समाचार

विप्र फाउंडेशन जोन 1ए के इंदर मेनारिया प्रदेश सचिव पालीवाल प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर विप्र फाउण्डेशन (जोन-1A) के प्रभारी प्रमोद पालीवाल एवं विप्र फाउण्डेशन युवा प्रकोष्ठ (जोन-1A) के प्रदेश अध्यक्ष विकास शर्मा के निर्देशानुसार विप्र फाउण्डेशन युवा प्रकोष्ठ (जोन-1A) में वर्ष 2024-26 की कार्यकारिणी में युवा समाजसेवी इन्द्र मेनारिया (उदयपुर) को प्रदेश सचिव व हेमंत पालीवाल (राजसमंद) को प्रदेश उपाध्यक्ष पर नियुक्त किया गया ज्ञातव्य रहे की इन्द्र मेनारिया पिछले कई वर्षों से सामाजिक व राजनैतिक संगठनों में विभिन्न दायित्वों पर कार्य कर रहें हैं उनकी इसी नि:स्वार्थ भावना से कार्य करने की लगन को देखते हुए विप्र फाउंडेशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उन्हें यह जिम्मेदारी दी


Share