preloader-logo
Close
March 12, 2025
दैनिक समाचार

बिन पानी सब सुना ईडाणा माता गौ शाला का हाल बेहाल , भाजपा पशुपालन प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष पहुंचे मौके पर

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर जिले की सबसे बड़ी गौ शाला ईडाणा माता का हाल अभी बिन पानी के बेहाल है यहां जो गौ वंश के लिए चारा किया गया था वो भी अब सुख रहा है यहां तक कि गौ वंश को पीने के पानी के लिए भी जन सहयोग से टैंकर द्वारा आपूर्ति की जा रही है लेकिन प्रशासन का इस और कोई ध्यान नही है पानी एवम चारे की समस्या को देखकर भाजपा पशुपालन प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष एवम गौ रक्षा हिंदू दल संभाग प्रभारी लालूराम पटेल ने गौ शाला का निरक्षण किया एवम हालात का जायजा लिया गौ शाला प्रबंधन ने बताया की जन सहयोग से वर्तमान में टैंकर से जल आपूर्ति हो रही है जिससे गौ वंश को पेयजल मिल रहा है लेकिन गौ शाला में बिना पानी से हरा चारा सूखने की कगार पर है ट्रस्ट मैनेजर शंकर पांडे ने बताया की पूर्व में भी पांच ट्यूबवेल खोदे जा चुके है लेकिन पानी नहीं आया वही प्रशासन इस और कोई ध्यान नही दे रहा है पशुपालन प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष पटेल ने कहा की गौ शाला में अभी 100 से अधिक गौ वंश है और पानी की ज्वलंत समस्या है इसको लेकर जिला कलेक्टर सलूंबर एवम विधायक सलूंबर से चर्चा कर इसका स्थाई समाधान करवाने का प्रयास करूंगा इसके साथ ही उन्होंने कहा की गौ वंश तस्करी को रूकवाने हेतु भी पुलिस प्रशासन से नाकाबंदी करवाने हेतु चर्चा की जाएगी


Share