preloader-logo
Close
February 16, 2025
दैनिक समाचार

प्रकृति पर्यावरण संस्कृति एवं विरासत संरक्षण की गोष्ठी संपन्न

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ नारायण सेन उदयपुर प्रकृति पर्यावरण संस्कृति और विरासत संरक्षण के लिए आज उदयपुर के जागरूक नागरिकों संगठनों समाजों एवं संस्थाओं का सम्मलेन एवं विचार गोष्ठी बैठक संपन्न हुई संयोजक एडवोकेट भरत कुमावत ने बताया की बैठक मे सभी उपस्थित प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम अध्यक्ष अनन्त गणेश त्रिवेदी के आह्वाहन पर सर्वसम्मति से मेवाड़ के प्रकृति पर्यावरण संस्कृति और विरासत संरक्षण के लिए मेवाड़ घोषणा पत्र निर्माण का निर्णय लिया जिसमे व्यापक जनसम्पर्क जन संवाद करके समस्याओं के उत्पत्ति कारणों एवं समाधानों पर शोध कर विशेषज्ञों के मार्ग दर्शन पर कार्य किया जाएगा उदयपुर शहर को हरा भरा बनाने के लिए आज शहर के जागरूक नागरिकों संगठनों एवं संस्थाओं की विचार गोष्ठी व बैठक शांतिपीठ संस्थापक अनंत गणेश त्रिवेदी की अध्यक्षता विश्व गुरु विद्यापीठ की डॉ रचना तैलंग के मुख्य आतिथ्य तथा डॉ ओ पी महात्मा संजय बजाज रूपलाल मेनारिया समाजसेवी एडवोकेट निर्मल पंडित डॉ प्रवीण भंडारी के विशिष्ठ आतिथ्य में संपन्न हुई संयोजक एडवोकेट भरत कुमावत सचिव हरा भरा उदयपुर ने बताया कि मुख्य अतिथि डॉ रचना तेलंग ने कहा कि जलवायु समस्या का मुख्य कारण मनुष्य की जीवन शैली का प्रकृति से दूर जाना है जिसका समाधान एकमात्र यही है कि मानव प्रकृति के नियम अनुसार जीवन जिए अध्यक्ष अनन्त गणेश त्रिवेदी ने कहा की मेवाड़ की सांस्कृतिक मूल्यों एवं सामाजिक विरासत के पुनर्जागरण की आवश्यकता है जो प्रकृति पर्यावरण अरावली पर्वतमाला जल संरक्षण एवं मानवीय मूल्यों एवं नागरिक कर्तव्यों के आधार पर ही लोक प्रसिद्धि को प्राप्त हुई है विचार गोष्ठी में सामाजिक निगरानी दल के रूपलाल मेनारिया बीएन विश्वविद्यालय अंग्रेजी विभाग अध्यक्ष डॉ जयश्री सिंह कमल सिंह राठौड़ इंडियन सोसाइटी फॉर ट्रेनिंग एंड डेवलोपमेन्ट के डॉ वी. नरेंद्रन कृष्णा कल्याण संस्थान की माया बहन फेडरेशन ऑफ़ एनजीओज़ के डॉ ओपी महात्मा हिन्द मानव कल्याण सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष दिव्य कुमार श्री राम सेना संस्थापक उमेश नागदा सर्व मंगल फाउंडेशन अध्यक्ष घनश्याम लाल पटवा चौकन्ना उदयपुर के दलपत राज बातरा समाजसेवी शान्ति लाल मेहता पूर्व अधीक्षण अभियंता नरेंद्र माथुर हरा भरा उदयपुर मीडिया प्रभारी लोकेश पारख युवा अभियंता डॉ रवि टांक सक्षम सोसाइटी की सुप्रिया खण्डेलवाल नन्द किशोर काबरा लोक अधिकार मंच संभाग अध्यक्ष बसंती देवी वैष्णव महासचिव ललिता वर्मा नगर अध्यक्ष वीणा राजगुरु उदयपुर एसडीएमसी सचिव दीपक प्रताप चावरिया अखिल भारतीय खटिक समाज राष्ट्रिय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ जया वीरवाल ज्योतिषविद श्याम वीरवाल आदर्श शिक्षा समिति के नारायण सेन इंस्पाइरो इंडिया के प्रकाश शर्मा इएचएस के डॉ प्रवीण भण्डारी पंडित पूर्णिमा व्यास चौधरी समाज के राजमल चौधरी मौजूद रहे


Share