preloader-logo
Close
February 12, 2025
दैनिक समाचार

विद्युत शॉर्ट सर्किट से विद्युत उपकरण एवं घर का सामान जला बड़ा हादसा होते-होते टला

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ नरेश शर्मा सलूंबर जिले के जयसमंद पंचायत समिति के श्यामपुरा ग्राम पंचायत के धुनी फला में सोमवार सुबह 9:30 बजे अचानक हाई वोल्टेज से घर में शॉर्ट सर्किट हो गया जिससे मकान में विद्युत उपकरण और घरेलु सामान जल गया जानकारी के अनुसार चंपालाल मीणा पुत्र गोमा के घर में हाई वोल्टेज करंट आने से घर में रखे एलसीडी टी.वी सेटअप बॉक्स फ्रीज पंखे पलंग विद्युत लाइन एवं घरेलु सामान जल गया सूचना पर सरपंच गीता मीणा ग्राम विकास अधिकारी प्रदीप शर्मा एवं पटवारी सुरेश मेघवाल समाजसेवी खेमराज मीणाऔर ग्रामीण रहे विद्युत विभाग के कर्मचारी लाइनमैन पुरुषोत्तम मौके पर पहुंचे विद्युत विभाग उच्च अधिकारी को हादसे की सूचना देकर अवगत कराया और मौका मुआयना किया और गरीब परिवार को ग्रमीणों ने मुआवजा दिलाने की मांग की


Share