डाई नदी की रपट पर बहे बाइक सवार दो युवक
राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ निकटवर्ती डाई नदी में बुधवार को डाई नदी पर तेज रपट पर बाइक सवार दो युवक बह गए हिंगोनिया से सापण्दा के रास्ते पर डाई नदी की रपट पर इन दिनों तेज बहाव से पानी बह रहा है। बिड़ला निवासी दो युवकों ने लापरवाही बरतते हुए अपनी बाइक तेज बहाव में उतार दी बीच मझधार में उनका संतुलन बिगड़ गया और देखते ही देखते बाइक तेज बहाव में बह गई आस- पास के खेतों में काम रहे लोगों ने युवकों को बहते हुए देख लिया। ग्रामीणों की सूचना पर सरवाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से बाइक सवार युवकों का पता लगाने का प्रयास किया मौके पर मौजूद पुलिस व प्रशासन पुलिस व ग्रामीणों द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान के बाद भी दोनों युवकों का कुछ पता नहीं चला सूचना पर सरवाड़ उपखंड अधिकारी गुरु प्रसाद तंवर व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा तहसीलदार रणछोड़ लाल थाना प्रभारी सत्यवान मीणा सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे लापता युवकों की तलाश में एसडीआरएफ व सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया है बचाव दल के सदस्य बोट के जरिए नदी के बहाव क्षेत्र में युवकों की तलाश कर रहे है। मौके पर सैंकड़ो की संख्या में लोगों की भीड़ जमा है एक दिन पहले भी बहा युवक डाई नदी की जिस रपट पर आज दो युवक बहे है। उसी जगह पर मंगलवार दोपहर को भी एक युवक बाइक सहित बह गया लेकिन लोगों की सजगता से उचे बचा लिया गया डाई नदी पिछले कई दिनों से उफान पर है जिसके चलते सापुण्दा-हिंगोनिया मार्ग पर स्थित रपट पर तेज बहाव में पानी बह रहा है